Pithoragarh Government School: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते बांसबगड़ घाटी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन हुआ क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रो में जहां भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं वहीं सीमांत जिले पिथौरागढ मे शनिवार देर रात तक हुई भारी बारिश के कारण विकासखंड मुनस्यारी क्षेत्र के बांसबगड़ घाटी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोला भैंस्कोट का भवन क्षतिग्रस्त हो गया ।गनीमत यह रही कि यह हादसा रात के समय हुआ अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।बता दे कि इस विद्यालय में 14 बच्चे पढ़ते हैं। बताते चले कि विद्यालय भवन पहले से जर्जर हालत में था जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता था। वही ग्राम प्रधान मीना देवी द्वारा इसकी सूचना शिक्षा विभाग तथा प्रशासन को दे दी गई है। के साथ ही विभाग तथा प्रशासन से शीघ्र क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण कर नए भवन निर्माण की मांग की गई है।(Pithoragarh Government School)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुकान में जा घुसी यात्रियों से भरी केमू बस, मची अफरातफरी, चालक फरार
वही बारिश के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद होने की वजह से वाहन थल की तरफ से वाया डीडीहाट- जौलजीबी होते मुनस्यारी आ रहे हैं।पहाडियो से हो रहे भूस्खलन के कारण जिले के 14 ग्रामीण मार्ग भी बंद हैं।बंद सड़को का विवरण इस प्रकार से है।
गिनीबैंड -समकोट, डोर -सैणरांथी, मुनस्यारी -हरकोट , कालिका -खुमती, गलाती -रमतोली, आदिचौरा -सीणी, बांसबगड़ – कोटा पंद्रहपाला,बौगाड़ -बाराइजर, सानदेव -तुर्गोली, डीडीहाट- पमस्यारी , भंडारीगांव रजवार -बोकटा, मालकोट- लोध, रामगंगा पुल क्वीटी गिरगांव- कालामुनि, मुनस्यारी नाचनी – भैंस्कोट।