जिस मासूम गुमसुदा बच्ची को खोजने के लिए परिजन सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे थे वह 13 वर्षीय अंजली पंत पुलिस को बरेली से मिली है। बालिका परिजनों को सौंप दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची का अपहरण किया गया था और सबसे खाश बात ये है की बालिका के साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस पर बालिका के अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। पुलिस के अनुसार बालिका सकुशल है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है। अंजली के सकुशल वापस आने पर देवभूमि दर्शन आप सभी शेयरकर्ताओं का तहें दिल से शुक्रिया अदा करता हैं।
⇒पिथौरागढ़ जिले की 13 वर्षीय अंजली पंत गुमसुदा, परिजनों ने लगाई सोशल मीडिया पर मदद की गुहार
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले के गुरना क्षेत्र में रहने वाले विशन पंत की 13 वर्षीय पुत्री बीते रविवार 3 मार्च को जानवरों को चराने के लिए पास के ही जंगल में गई थी। लेकिन वहां से घर नहीं लौटी। परिजन बेटी के लापता होने से बहुत परेशान थे और सामाजिक कार्यकर्ता भी सोशल मीडिया पर इस बाबत बहुत सक्रिय थे। छः दिन गुजरने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया में वायरल संदेश का असर दिखा और पुलिस को बालिका के बरेली में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ पुलिस की एक टीम बरेली के लिए रवाना हो गई और वहां से पुलिस ने बालिका को अपहरणकर्ता सहित बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम हुरहुरि , थाना मीरगंज जिला बरेली हाल निवासी लिंक रोड पिथौरागढ़ के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।