पुलिस ने धर दबोचा हल्द्वानी की मासूम सी बच्ची के दरिंदो को
हल्द्वानी केवीएम स्कूल की नर्सरी की 4 साल की मासूम सी बच्ची को अपनी हवश का शिकार बनाने वाले चालक और हेल्पर को पुलिस ने गौलापार स्टेडियम से धर दबोचा। कौन सोचेगा की जिस स्कूल बस में आपके बच्चे जा रहे है उसके चालक और हेल्पर ही ऐसा दरिंदगी वाला काम कर देंगे जबकि सभी अभिवाहकों को इन्ही दो लोगो पर विश्वास रहता है की हमारे बच्चो की बस में देखरेख करेंगे। पुलिस जांच में सामने आया है की एक दरिंदा प्रदीप जोशी मूल रूप से गरुड़ तहसील का रहने वाला है जो की केवीएम स्कूल परिसर में ही रहता है और वही दूसरा दरिंदा रतन सिंह कठघरिया के पनियाली का रहने वाला है।
क्या है पूरा मामला- हल्द्वानी गोलापार के रहने वाले अभिवाहक जिनकी चार साल की बच्ची नर्सरी में हल्द्वानी के केवीएम स्कूल में पड़ती थी और स्कूल के वेन से ही आना जाना था। इसी वेन के चालक और परिचालक ने इस मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने दर्द की शिकायत की। बच्ची ने अपनी शिकायत में बताया की स्कूल वैन में दो अंकल मेरे साथ गंदे-गंदे काम करते थे। रोने पर एक अंकल थप्पड़ भी मारते थे। इन लोगो ने बच्ची को बहुत यातनाये दी जिसका दर्द वो खुद बया कर रही थी। बच्ची की माँ का कहना है की उनकी मासूम सी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा जो उसके साथ ऐसी दरिंदगी भरी हरकत की गई।
