Chandan Kumar Martyr jammu: शहादत की खबर सुनते ही बेसुध हुई शहीद चंदन की पत्नी, माता-पिता की आंखों से भी थम नहीं रही है अश्रुओं की धारा….
Chandan Kumar Martyr jammu
बीते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पांच जवानों में उत्तराखण्ड के चमोली जिले के नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाल गांव निवासी नायक बीरेंद्र सिंह एवं पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के शिवपुरी निवासी राइफलमैन गौतम कुमार के साथ ही बिहार के नवादा जिले के रहने वाले राइफल मैन चंदन कुमार भी शामिल हैं। शहीद राइफलमैन चंदन कुमार भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे। वह 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और डेढ़ साल पहले ही उनका विवाह हुआ था। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उनकी पत्नी बार बार बेसुध हो रही है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का एक और जवान गौतम जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद, मार्च में होनी थी शादी
Chandan Kumar Bihar saheed
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड स्थित नारोमुरार गांव निवासी चंदन कुमार भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे। एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले शहीद चंदन अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, और तीन भाइयों के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। बता दें कि गांव में उनका घर जीर्ण क्षीर्ण हालत में है। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनकी पत्नी शिल्पी कुमारी बार बार बेसुध हो रही है वहीं अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। बेटे को याद कर चंदन की मां जयंती देवी और पिता मोरेश्वर सिंह की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम ले रही हैं। उनका पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर