उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
By
Birendra Singh Martyr jammu Kashmir: चमोली निवासी बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर में शहीद दौड़ी शोक की लहर
Birendra Singh Martyr jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज पूंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के पांच जवानों में चमोली जिले के बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। बताया गया है कि वे नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाल गांव के रहने वाले थे और भारतीय सेना की 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- देश के लिए दुखद खबर, आतंकियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद, आपरेशन जारी
Birendra Singh chamoli uttarakhand
आपको बता दें कि शहीद बीरेंद्र सिंह उनके पिता एक किसान और माता ग्रहणी है। बीरेंद्र के बड़े भाई आइटीबीपी में तैनात है। बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में शहीद बीरेंद्र सबसे छोटे थे। गौरतलब है कि बीते रोज जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिनमें नायक बीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त नायक करन कुमार (एएससी), राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट), राइफल मैन गौतम कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) और एक अन्य जवान शामिल हैं।