pratapnagar school exam news: पहाड़ों मे शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर बाँटकर लापता हुए शिक्षक, दांव पर लग रहा लगातार बच्चों भविष्य….
pratapnagar school exam news: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का लगातार दिन प्रतिदिन बुरा हाल होता जा रहा है। दरअसल यहां पर कई बार शिक्षा व्यवस्था को लेकर तो सवाल खड़े होते ही रहते हैं लेकिन इसके साथ ही अब शिक्षकों की कमियां भी नजर आती हुई दिखाई दे रही है जिसके चलते बच्चों का भविष्य लगातार दांव पर लग रहा है। अभी हाल ही में टिहरी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया था जहां पर बिना शिक्षकों के बच्चे अर्धवार्षिक परीक्षा देने पहुंचे थे जिस पर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की थी अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि वहीं दूसरी ओर अब एक और ऐसा ही मामला फिर से टिहरी जिले के प्रताप नगर से सामने आ रहा है जहां पर शिक्षक बच्चों को कॉपी प्रश्न पत्र बांटने के बाद लापता रहे। यह भी पढ़ें- Tehri school Exam News: टिहरी के जाखड़ीधार में बच्चों ने बिना शिक्षकों के दी परीक्षा..
tehri garhwal school exam news बता दें टिहरी जिले के प्रतापनगर के घंडियाल गांव प्राइमरी स्कूल में फिर से शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल बीते शनिवार को घड़ियाल गांव में बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा थी लेकिन इस दौरान दोनों शिक्षक स्कूल से गोल रहे। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक तो स्कूल आए ही नहीं जबकि दूसरे शिक्षक ने बच्चों को कॉपी और प्रश्न पत्र बांटे और इसके बाद खुद विद्यालय से नदारद हो गए। तभी इस दौरान जब गांव के प्रधान बलबीर रावत वहां पहुंचे तो उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से पूछा कि शिक्षक कहां गए हैं तो उन्होंने बताया कि गुरुजी ने काफी बांटी और उसके बाद वह कहीं चले गए। करीब 1 घंटे तक प्रधान बलवीर रावत स्कूल में रहे लेकिन स्कूल में उस समय तक कोई भी शिक्षक नहीं आया। इसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जिस पर उन्होंने कहा कि इस तरह से परीक्षा के दौरान बच्चों को अकेला छोड़ना सही नहीं है। इस तरह से बच्चों का भविष्य लगातार चौपट हो रहा है। जिस पर सभी ग्रामवासी दोनों शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग करते हैं उनका कहना है कि अगर दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया तो कोई भी अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेगा। वहीं इस मामले में अब शिक्षा विभाग जांच की बात कर रहा है।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।