उत्तराखण्ड के युवा आशीष पोखरियाल ने दिल्ली मे चलाया भलस्वा झील बचाओ अभियान
यह भी पढ़े –पर्यावरण प्रेमी -पहाड़ के चन्दन नयाल ने किया अपने को पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित
उत्तराखण्ड के युवा और एबीवीपी के छात्रों ने चलाया भलस्वा झील बचाओ अभियान – अगर बात करे आम इंसान की मानसिकता की तो किसी भी गंदगी वाले स्थल को देख कर यही कहता है ” मै इसकी सफाई का बीड़ा क्यों उठाऊ इसमें मेरा क्या फायदा ” लेकिन इस संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर उत्तराखण्ड के युवा आशीष पोखरियाल ने बिना किसी स्वार्थ के दिल्ली की इस मशहूर झील को साफ करने का संकल्प लिया। बता दे की मशहूर भलस्वा झील का अस्तित्व समाप्त होते देख और इस मामले में प्रशासनिक अनदेखी को देखते हुए उत्तराखण्ड के युवा आशीष पोखरियाल , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों व केनोकोइंग बोट क्लब की सहायता से इस सफाई अभियान का बीड़ा उठाया गया। आशीष पोखरियाल जो की दिल्ली प्रान्त के सह प्रमुख है ,और वर्ष 2012 से एबीवीपी से जुड़े है। आशीष पोखरियाल और उनकी टीम 6 महीने से इस सफाई अभियान मे लगी हुई है, और अभी काफी हद तक झील साफ़ हो चुकी है। इस अभियान के लिए जिनका विशेष सहयोग व योगदान रहा उनमे एसएफडी के राष्ट्रीय सयोंजक आदित्य कुमार , मनु कटारिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,दिव्यांशु सिंह रोहिणी (विभाग प्रमुख एसएफडी ) व हिमांशु यादव ( कोच- केनोकोइंग बोट क्लब) है।
सफाई अभियान की झलक आप खुद फोटो मे देख सकते हैं।