देहरादून: जहाँ एक और भारत में आईपीएल का सीजन जोरो पर है ,इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पदमश्री और विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर से पुरस्कृत पूर्व कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ रविवार को उत्तराखंड प्रवास के लिए डोईवाला के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहाँ से वो मसूरी के लिए रवाना हुए और फिर ऋषिकेश पहुंचे। उनके फैंस और प्रशंषको ने उनकी साथ काफी सेल्फी ली और इसके लिए उन्होंने किसी को नाराज भी नहीं किया।
जितनी भी बड़ी हस्तिया चाहे वो सिनेमा जगत से हो या खेल जगत से ऋषिकेश में माँ गंगा आरती के लिए जरूर जाते ,है इस से पहले सोनू निगम और रजनीकांत भी ऋषिकेश आये हुए थे, ऋषिकेश में आके हर कोई एक आध्यात्मिक शक्ति की अनुभूति करता है। राहुल द्रविड़ ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर मां गंगा की आरती उतारी। सपरिवार यहां पहुंचे राहुल ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भी भेंट की।
फोटो साभार -जागरण
राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी डॉ. विजेता पेंधारकर, पुत्र समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़ के साथ सोमवार की सांय परमार्थ निकेतन पहुंचे। राहुल ने कहा कि स्वंय को पवित्रता और श्रेष्ठ संकल्पों की ओर अग्रसारित करने के लिये यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है क्योकि परमार्थ निकेतन वास्तव में दिव्यता से परिपूर्ण क्षेत्र है जहां प्रवेश करते ही एक अलौकिक आध्यात्मिक शक्ति का अहसास होता है। मां गंगा तट पर आकर हम तन और मन दोनों की निर्मलता का अनुभव कर रहे है।
राहुल द्रविड़ देश ने देश के लिए कई विजई पारिया खेली जिसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के ‘दीवार’ उपनाम दिया गया है। राहुल द्रविड़ वर्तमान में भारतीय A टीम और अंडर -19 टीम के कोच है। उनके मार्गदर्शन में भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम ने अंडर -19 विश्व कप पर कब्ज़ा किया और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित बने रहे।