Connect with us
Ramnagar News Hindi: Vehicle of devotees Garjia Devi temple met with an accident...
Image : social media ( Ramnagar News Hindi)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Ramnagar News Hindi गर्जिया देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त…

Ramnagar News Hindi : गर्जिया माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं, पांच बच्चों समेत 13 लोग घायल.. 

Ramnagar News Hindi :  उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर रामनगर स्थित गर्जिया माता के दर्शन करने के लिए जा रहे लोगों का टेंपो वाहन सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें तीन महिला पांच बच्चों समेत कुल 13 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े :Haridwar Car Accident: हरिद्वार में दो कारों की टक्कर मासूम समेत दो की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के हरथला के श्रद्धालु नैनीताल जिले के रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर के दर्शन करने के लिए आए थे जहां पर वह आज मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे मुरादाबाद से ट्रेन पकड़कर रामनगर पहुंचे और इसके बाद सभी मंदिर जाने के लिए टेंपो में बैठे। इस दौरान जैसे ही टैंपो गर्जिया पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो तीखा मोड होने के कारण टेंपो ड्राइवर का टेंपो से नियंत्रण हट गया जिसके कारण टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के घटित होते ही टेंपो सवार लोगों की चीख पुकार मच गई जिनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी लोगों को टेंपो से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया।

टैंपो मे क्षमता से अधिक बैठे थे यात्री वाहन की रफ्तार भी थी तेज ( Ramnagar News Hindi) 

जानकारी के मुताबिक 5 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताते चले घायल श्रद्धालु विशाल ठाकुर का कहना है कि टेंपो में क्षमता से अधिक लोग बैठाए गए थे वहीं टेंपो की रफ्तार भी अधिक थी जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है। टेंपो चालक व टैंपो को हिरासत में लिया गया है वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

घायलों की सूची

हादसे में अजय सिंह (40), हिमांशु (20), विशाल (30), मंजू (40), निशा (38), संतोष देवी (50), अन्नू (20) सहित पांच छोटे बच्चे घायल हुए है ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!