रानीखेत जिला आंदोलन ने फिर पकड़ी रफ्तार,रानीखेत जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली
लोकसभा व निकाय चुनाव करीब आते ही वर्ष 2011 के भाजपाराज में घोषित रानीखेत जिले की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। पृथक जनपद के लिए रानीखेत जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा ने बाइक रैली निकाल अपनी आवाज बुलंद की। रैली विजय चौक से शुरू हुई, जो जरूरी बाजार, सुभाष व गांधी चौक, सदर बाजार से हाइडिल कॉलोनी, ठंडी सड़क होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। बता दे की इस से पहले सितम्बर में भी पृथक जनपद रानीखेत के लिए आंदोलित संयुक्त मोर्चा से जुड़े सदस्यों की रैली भतरौजखान से कस्बे में पहुंची थी। स्थानीय व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया। इस दौरान मोर्चा की ब्लॉक इकाई भी गठित की गई।
यह भी पढ़े–लोकगायक स्व. पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की अपने पिता के गीतों को दे रहे है अपनी आवाज
पिछले माह से ही रानीखेत जिला आंदोलन ने काफी तेज रफ्तार पकड़ ली है। जिले की मांग को लेकर जिला संयुक्त मोर्चा का जन संपर्क अभियान लगातार जारी है। रानीखेत को जिला बनाने की मांग गांव-गांव तक बुलंद हो चली है। क्षेत्र में इस आंदोलन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों ने जिले के लिए बंद, चक्काजाम व आमरण अनशन जैसे कदम उठाने का भी ऐलान करते हुए मोर्चा को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।। यहां जनमिलन केंद्र में सभा के दौरान भी वक्ता रानीखेत जिले की पुरजोर मांग उठा चुके है ।जिसमे कहा गया कि अलग जनपद का गठन होने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं जनता को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। कहा कि पृथक जनपद की मांग अरसे से उठाई जाती रही है मगर सरकारों की ओर से जनभावनाओं के अनुस्प कदम नहीं उठाया गया।
बाइक रैली के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना को सौप दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, दीवान नेगी, दीप उपाध्याय, मनोज रावत, हीरा सिंह रावत, यतीश रौतेला, सुक्रत साह, गोपाल सिंह देव, दीपक पंत, मनोज पंत, दीपक अग्रवाल, पंकज जोशी आदि शामिल रहेे।
