विडियो :गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की ये झांकी होगी शामिल, बापू की यादें होगीं ताजा
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस 2019) की तैयारियाँ जोरों पर चल रही है। भारत 26 जनवरी को अपना 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। राजपथ में हर वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस में झांकियों का अपना अलग ही महत्व होता है। जहॉ देश के विभिन्न राज्यों की सुन्दर झांकियों में अपनी लोकसंस्कृति की झलक दिखती है ,वहीं उत्तराखण्ड की झांकी भी अपने आप में विशेष महत्व रखती है। झांकी में प्रदेश का विकास और गौरव साफ – साफ झलकता है।
उत्तराखण्ड की झांकी होगी विशेष :बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड सरकार की ओर से कौसानी अनाशक्ति आश्रम की सुन्दर झलक देखने को मिलेगी। सबसे खास बात तो ये है कि 26 जनवरी 2019 को निकलने वाली झांकी में इस बार महात्मा गांधी की उन अतीत के यादों से जुड़ी है, जो पल उन्होंने उत्तराखंड में बिताए थे। उत्तराखण्ड के साथ जुड़ी महात्मा गांधी की यादें झांकी में फिर तरोताजा हो जाएंगी। बताते चलें कि ये झांकी कौसानी स्थित ‘अनाशक्ति आश्रम’ की है। ये वही आश्रम हैं, जहां महात्मा गांधी ने अपना कुछ समय बिताया और उस दौरान यहां वो कुछ वक्त रहे भी।
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के अग्रभाग में अनासक्ति योग लिखते हुए महात्मा गांधी की बड़ी आकृति को दिखाया गया है। मध्य भाग में कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम को दिखाया गया है व आश्रम के दोनों ओर पर्यटक योग व अध्ययन करते हुए नागरिकों व पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत को महात्मा गांधी से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। झांकी के पृष्ठ भाग में देवदार के वृक्ष, स्थानीय नागरिकों व ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं को दिखाया गया है। साइड पैनल में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत, जागेश्वर धाम, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर को दर्शाया गया है।