उत्तराखण्ड के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जरूर अभी क्रिकेट की दुनिया में नए चेहरे के रूप में उभरे है लेकिन करियर की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। बता दे की ऋषभ पंत का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए हुआ हैं।उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वन डे क्रिकेट में अपनी धाक जमाने की तैयारी में हैं। बीसीसीआइ ने गुरुवार को ट्वीट कर टीम की जानकारी दी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए बीसीसीआइ ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज कर पहला शानदार छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं पंत ने शतक भी अपने धमाकेदार छक्के के साथ पूरा किया था। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी पहाड़ी छोरे ने दमदार पारी खेली थी ।
इससे पहले ऋषभ पंत ने 18 अगस्त को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किया था। ऋषभ ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर कई रिकार्ड अपने नाम किए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच में भी पंत ने 92 रन की पारी खेली।पहाड़ी छोरे के लगातार शानदार प्रदर्शन से 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई थी। ऐसे में बीसीसीआइ ने वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए घोषित टीम में ऋषभ पंत को जगह दी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को विशाखापटनम में खेला जाना हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी की खराब बल्लेबाजी फार्म के कारण मौजूदा वनडे के लिए ऋषभ पंत को टीम में जगह देने की बात हुई है। चयन मामलों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘हम सभी को पता है कि धौनी विश्व कप तक खेलेगा लेकिन पंत को निखारने में कोई नुकसान नहीं है जो छठे या सातवें नंबर पर शानदार बल्लेबाज हो सकता है। पंत में मैच को खत्म करने की क्षमता है।’