उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत की वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी, बना डाले नए रिकॉर्ड
उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा नहीं की बड़े बड़े रेकॉर्ड अपने नाम करने शुरू कर दिए है। बता दे की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज कर पहला शानदार छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं पंत ने शतक भी अपने धमाकेदार छक्के के साथ पूरा किया था। वही आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहाड़ी छोरे ने दमदार पारी का आगाज किया। ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है।
यह भी पढ़े–मानसी जोशी जिसने पहाड़ी खेतो से क्रिकेट खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय किया
सबसे खाश बात तो ये है की ऋषभ पंत ने पहले शतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बनाया और पहले अर्धशतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ऋषभ पंत आज अपना दूसरा शतक बनाते की दुर्भाग्यवश 92 रनों पर आउट होकर ही संतोष करना पड़ा। इस पारी में उनके 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। सबसे खाश बात तो ये है की 92 रनों को ऋषभ ने मात्र 84 गेंदों में पूरा किया। ऋषभ पंत जितने बेहतरीन विकेटकीपर है वैसे ही जाबांज बल्लेबाज भी साबित हो रहे है। ऋषभ पंत भी कही ना कही सलामी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जैसी बेहतरीन बल्लेबाजी कर विकेटकीपर के साथ साथ एक धाकड़ बल्लेबाज़ भी सिद्ध हो रहे है। धोनी की तरह ही ऋषभ पंत भी अपनी पारी के शुरआत और अंत में छक्कों की बरसात करने लगे है।
FIFTY!
How to reach a milestone, @RishabPant777 style! This is his first half-century in Test cricket.
Live – https://t.co/RfrOR7MGDV #INDvWI pic.twitter.com/DqsBzPtFNC
— BCCI (@BCCI) 5 October 2018