Connect with us
Rishikesh: Atul of Bihar who went missing after max accident, father said that he will give 10000 ₹ to the finder. Missing Atul rishikesh accident

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश: गंगा की तेज धाराओं में लापता हुआ अतुल पिता ने कहा ढूंढने वाले को देंगे 10000 रूपए

Missing Atul rishikesh accident: बेटे की खोज खबर लेने बिहार से ऋषिकेश पहुंचे अतुल के पिता विनोद, लगातार लगा रहे थाने के चक्कर, पुलिस के बाद अब आम जनमानस से भी लगाई मदद की गुहार, पोस्ट को शेयर कर अतुल को ढूंढने में करें मदद…

बीते रविवार को ऋषिकेश में मालाकुंठी के समीप हुए भयावह मैक्स हादसे में लापता हुए तीन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। लापता लोगों में बिहार के शिवपुरा जिले के सरना गांव निवासी 24 वर्षीय अतुल पुत्र विनोद सिंह भी शामिल हैं। एकाएक हुए इस भयावह हादसे की खबर से अतुल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी काजल कुमारी और मां मीरा देवी जहां अतुल के लापता होने की खबर सुनते ही बेसुध हो गई और बार-बार बेहोश हो रही है वहीं अपने लापता बेटे की तलाश को लेकर उनके पिता विनोद भी काफी परेशान हैं। बेटे की तलाश में बीते रोज वह बिहार से ऋषिकेश पहुंच गए हैं। इस आस में बार-बार पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं कि अब शायद उनके बेटे की कोई खबर मिल जाए परन्तु हर बार उन्हें यही सुनने को मिल रहा है कि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बेटे अतुल की सलामती को लेकर परेशान एवं चिंतित परिजनों ने अब पुलिस के साथ ही आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है।
(Missing Atul rishikesh accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्रियों से भरी मैक्स गिरी गंगा नदी में तीन शव बरामद 3 लापता

देवभूमि दर्शन से बातचीत में अतुल के पिता विनोद सिंह ने बताया कि उनका बेटा उसी मैक्स वाहन में सवार था जो बीते रोज सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। उन्होंने बताया कि अतुल अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ छः दिन पहले केदारनाथ की यात्रा पर निकले थे। बीते आठ जुलाई को वह केदारनाथ पहुंचे और सुबह सवेरे बाबा के दर्शन कर शाम को ही ऋषिकेश के लिए निकल पड़े। लेकिन 9 जुलाई की सुबह ही यह भीषण हादसा घटित हो गया। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। वह लगातार संपर्क साध कर अपने बेटे में जानने की कोशिश करते रहे परन्तु उन्हें कुछ पता नहीं चला। थक हारकर बीते सोमवार को वह बिहार से ऋषिकेश पहुंचे और यहां पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मदद की गुहार लगाई। विनोद ने बताया कि अतुल की चार माह की दो बच्चियां चिंकी और मिंकी भी है। उन्होंने आम जनमानस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि बेटे की खबर देने वाले को 10 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। विनोद के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी अतुल की कोई भी खबर मिलती है तो तुरंत पुलिस या नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें। पोस्ट को शेयर कर लापता अतुल को ढूंढने में परिजनों की मदद करें।
विनोद सिंह (लापता अतुल के पिता) -8968802260

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!