Rishikesh Laxman Jhula: टिहरी गढ़वाल और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटा आवाजाही हुई बंद सिर्फ पैदल मार्ग के लिए आवाजाही चालू
राज्य के देहरादून जिले के ऋषिकेश से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ऋषिकेश में टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाला पुल लक्ष्मण झूला के तार टूटने से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। बता देगी लक्ष्मण झूले की सपोर्टिंग वायर रविवार को अचानक से टूट गई। पुल पर सिर्फ पर सिर्फ पैदल चलने वालों की आवाजाही पर छूट प्रदान की गई है।लक्ष्मण झूला ऋषिकेश के पर्यटक स्थलों में जाना जाता है।लक्ष्मण झूले पर पर्यटकों की आवाजाही भी काफी अधिक संख्या में रहती है बताते चलें कि अपनी समय सीमा पूरा कर चुका लक्ष्मण झूले पर प्रशासन ने आवाजाही पर 13 जुलाई 2019 को रोक लगा दी थी। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के चलते उनको पुल पर पैदल चलने की अनुमति प्रदान की गई थी।
स्थानीय लोगो के अनुसार नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। जिसमें की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा भारी-भरकम मशीनें लगाई हुई है। मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजनी बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार को टूट गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजनी बकेट से टकराकर पुल का तार टूट गया बता दें कि यह तार पुल का संतुलन बनाए रखता था। मौके पर सूचना मिलते ही मुनी की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह माय पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे खतरे को देखते हुए उन्होंने पुल पर आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके चलते अब लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क समाप्त हो चुका है