देहरादून(dehradun) : स्कूल जा रहे छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं ने इन दिनों एक ऐसा मंजर बना रखा है जिसे देखकर हर कोई सहम जाएं। कभी पर्वतीय क्षेत्रों तो कभी मैदानी इलाकों में होने वाली ये सड़क दुर्घटनाओं ने जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी है। कभी कुमाऊं तो कभी गढ़वाल मंडल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबर हमें लगभग रोज ही सुनाई देती है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के देहरादून (dehradun) जिले से आ रही है जहां आज सुबह विकासनगर में एक बाइक और मैक्स वाहन के आपस में टकरा जाने से बाइक सवार मासूम स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अनुज रावत पुत्र सुनील रावत के रूप में की गई है। जबकि दुर्घटना में दो अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मैक्स वाहन का चालक भी फरार बताया गया है।
दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र अनुज रावत की मौके पर ही मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून (dehradun) जिले के विकासनगर में तीन स्कूली छात्र बाइक से अपने स्कूल को जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक विकासनगर बाढ़वाला नहर बैंड के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक मैक्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रों को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला। इस दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र अनुज रावत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों छात्र नवीन और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को विकासनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र का शव अपने काबू में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद मैक्स चालक मौके से रफूचक्कर हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।