Connect with us
alt="road accident in haldwani uttarakhand"

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: शादी में शामिल होने आए पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत

शादी में शामिल होने आए पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा (road accident)

राज्य में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कहते हैं कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है, हम कितनी भी चतुराई करके भी विधाता की लिखी हुई चीजों से नहीं बच सकते। राज्य के नैनीताल जिले में कल रात एक बार फिर एक ऐसी ही घटना (road accident) घटित हुई है जहां शादी में शरीक होने आए 5 लोगों को कल देर रात एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने रौंद डाला जिससे उनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अन्य बारातियों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां अभी भी उनमें से एक घायल व्यक्ति की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे में मौत का शिकार हुए तीन लोगों में से दो दुल्हन के भाई हैं। पुलिस ने उस कार को तो अपनी गिरफ्त में ले लिया है परन्तु कार में सवार लोगों मौके से दूसरी कार में रफूचक्कर हो ग‌ए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।




प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लाजपत नगर निवासी रितेश की शादी हल्द्वानी की रुचि के साथ मंगलवार के दिन होनी तय हुई थी। देर शाम को रितेश की बारात रामपुर रोड स्थित रुद्राक्षी बरात घर हल्द्वानी में आई थी। बारात घर के अंदर दोनों की शादी की रस्में पूरे हर्षोल्लास के साथ चल रही थी। विवाह कार्यक्रम में शरीक होने आए कुछ लोग देर रात को बैंक्वेट हॉल के बाहर भी खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी हल्द्वानी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक आई-20 कार संख्या यूके 04 यू 2384 ने इनमें से ‌पांच लोगों को बुरी तरह कुचल दिया (road accident) । जिससे पांचों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में बारात घर का एक गार्ड भी शामिल था। इससे पहले कि वहां खड़े अन्य बाराती कुछ समझ पाते तब तक कार में बैठे युवक कार को वहीं छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर भाग निकले। हादसे से डरे-सहमे बारातियों ने किसी तरह सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। परंतु वहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उनमें से तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।




मृतकों में नैनीताल के रहने वाले आशीष कुमार , बालावाला देहरादून निवासी आदर्श उर्फ अंशुल और बैंक्वेट हॉल के गार्ड धर्मपाल मौर्या तीन नंबर नीलांचल कालोनी हल्द्वानी को शामिल हैं। गार्ड को छोड़कर बाकी दोनों मृतक दुल्हन के भाई बताए जा रहे हैं। हादसे से शादी की खुशी में भी मातम पसर गया। हादसे में अन्य दो घायलों प्रदीप लोशाली और देहरादून निवासी अनुज का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से एक की हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। हादसे की सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर भागे हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही सभी के घरों में कोहराम मच गया। मृतको परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!