Mussoorie bus accident: हादसे के वक्त बस में 22 यात्री थे सवार, अभी तक दो की मौत की खबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर अभी अभी राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां मसूरी-देहरादून मार्ग पर रोडवेज की एक बस एकाएक खाई में समा गई। जिससे जहां मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई वहीं हादसे के कारण यहां सड़क के दोनों ओर जाम लगा हुआ है। हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि कई लोगों के गभीर रूप से घायल होने की आंशका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं आईटीबीपी की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
(Mussoorie bus accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार रोडवेज की एक बस रविवार दोपहर को मसूरी से देहरादून की ओर लौट रहीं थी। बताया गया है है कि जैसे ही बस मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 22 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आईटीबीपी एकेडमी के पास हादसा होने से आईटीबीपी के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
(Mussoorie bus accident)