उत्तराखण्ड में कलकं बने सड़क हादसे ,स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से दो स्कूल के छात्रों की मौत
उत्तराखण्ड में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगो में ऐसी दहशत फैला दी है , अब लोग घर से वाहन में जाने और कही सफर करने में ही भय महसूस कर रहे है। हादसों के पर्याय बन चुके उत्तराखंड में सोमवार को एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसमें दो छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। एक साथ दो छात्रों की मृत्यु होने से क्षेत्र में शोक की लहर है। यह दुर्घटना देहरादून के कालसी ब्लॉक के राजस्व पुलिस क्षेत्र की है जहां मलेथा दातनू बडनू मोटर मार्ग पर स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से दो स्कूल के छात्रों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के कई घंटों के बाद भी तहसील प्रशासन के दुर्घटना स्थल न पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू चलाकर मृतकों के शव खाई से निकाले। हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालसी ब्लॉक के राजस्व पुलिस क्षेत्रांतर्गत ग्राम गडैता निवासी विक्रम (16) पुत्र खीमा तथा जयदीप(14) पुत्र दींगा की बचपन से ही गहरी दोस्ती थी। दोनों दोस्त पिछले कई दिनों से माघ मरोज पर्व मनाने के लिए अपनी रिश्तेदारी में मलेथा आए हुए थे। सोमवार सुबह दोनों मलेथा से स्कूटी में अपने घर की ओर निकले। जेसे ही वो दोनों मलेथा दातनू बडनू मोटर मार्ग पर गांव से बाहर पहुंचे, उनकी स्कूटी तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मलेथा व बडनू के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तहसील प्रशासन को दी। काफी देर बाद भी जब तहसील प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची। तो घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू चलाकर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। एक साथ दो छात्रों की मौत की इस घटना से ग्राम गडैता में शोक की लहर है। बता दें कि एसडीएम के निर्देश के बाद भी राजस्व उपनिरीक्षक करीब एक घंटा देर से पहुंचे। मृतकों के परिजनों ने मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
