भयाभव स्थति: धंसी हुई सड़क की वजह से खाई में जाने लगा वाहन तभी हुआ ऐसा चमत्कार
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनाई देती है , और बरसात के मौसम में तो ये और भी भयाभव स्थति पैदा कर देता है। आज सुबह ही एक बोलेरो जो की बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से छह सवारियों को खरकिया की और ले जा रहा था। भारी बारिश के कारण अचानक बीच रास्ते में ही सड़क धंस गई। इस धंसी हुई सड़क की वजह से वाहन खाई की ओर जाने लगी , लोगो में वाहन के अंदर दहशत मच गयी जिंदगी और मौत के बीच खेल रहे सभी यात्रियो के लिए एक ऐसा चमत्कार हुआ की वाहन नीचे जाते समय एक बड़े पत्थर से अटक गया और आधा वाहन हवा में ही लटक गया।
देखते ही देखते यह खौफनाक मंजर वाली बला टल गयी। किसी तरह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन से बाहर निकलते ही यात्रिओ की साँस में साँस लौटी , इसके बाद जेसीबी बुलाकर गाड़ी को निकाला गया। बागेश्वर जिला एक भूकंप प्रभावित जोन भी है, जहाँ कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। बता दे की यहां कपकोट कर कर्मी मोटर मार्ग लंबे समय से बंद है। जिसके लिए यहां के क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में भी प्रदर्शन किया था। बार बार सड़को पर मलबा आ जाता है , जिससे यात्रियों को हमेशा खतरा बना रहता है।
Content Declaimer Show/Hide