Connect with us
MLA UMESH KUMAR NEWS
MLA Umesh Kumar News

उत्तराखण्ड

Roorkee News: विधायक उमेश कुमार को जमानत प्रणव सिंह चैंपियन न्यायिक हिरासत में

MLA Umesh Kumar News: चैंपियन कुंवर प्रणव के बाद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को जमानत 

MLA Umesh Kumar News: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहा फायरिंग और पिस्टल लेकर धमकाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बाद वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद सोशल मीडिया से शुरू हुआ और अब सीधे कोर्ट में पहुंच चुका है। आपको बता दें कि कोर्ट ने 40-40 हजार के दो मुचलकों पर विधायक उमेश कुमार को जमानत दे दी है। वहीं प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़िए:Roorkee news today: रूड़की खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग

इस बीच हरिद्वार पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया फिर कोर्ट में पेशी की गई। आपको बता दें कि दोनों ही पक्षों को हरिद्वार पुलिस द्वारा रात भर अलग-अलग कोतवालियों में बिठाए रखा गया था।  गौरतलब हो कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर बीते रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं उनके समर्थकों के द्वारा जमकर फायरिंग की गई। इसके बाद से अब रुड़की क्षेत्र में माहौल बेहद खराब हो गया है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!