Connect with us
Rudraprayag: Badrinath sirobaghad Highway opened after full 36 hours, traffic became smooth

उत्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग : पूरे 36 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे सुचारू हुआ यातायात

लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड़ के पास बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था। जिसके चलते यातायात पूरी तरीके से लगभग 36 घंटे बाधित रहा। बता देगी भूस्खलन की दृष्टि से बेहद संवेदनशील इस हाईवे पर कड़ी मशक्कत के बाद मलबे और भारी बिल्डरों को सड़क से हटाया गया। मलबा हटने के बाद यातायात सुचारू कर दिया गया जिसके बाद इस रूट में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कब तक ऐसी अस्थाई व्यवस्था चलती रहेगी क्योंकि पिछले एक दशक से सिरोबगड़ डेंजर जोन का कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया गया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: गढ़वाल कुमाऊं के लिए खुशखबरी फिर शुरू हुई कोटद्वार रामनगर बस सेवा

आपको बता दें कि सिरोबगड़ पर राजमार्ग बंद होने के कारण रूट को खांकरा-छातीखाल और खांकरा-खेड़ाखाल को वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसकी वजह से यात्रियों को कुछ अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी, जबकि छोटे वाहनों को चमधार से डायर्वट कर यातायात की व्यवस्था की जा रही थी। बताते चलें कि रुद्रप्रयाग जनपद में भारी बारिश के चलते छह लिंक मार्ग बंद हो गए हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित यह मोटर मार्ग बंद पड़े है- खिर्सू-खेड़ाखाल-काण्डई-खांकरा, मयाली-गुप्तकाशी, छेनागाढ़-बक्सीर, गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-जाल-चैमासी, अन्दरगढ़ी-धरतोलियों के अलावा जवाड़ी-घंघड़खाल मोटरमार्ग। इन लिंक मार्गो पर जगह-जगह मलबा आया हुआ है, इतना ही नहीं कई स्थानों पर तो पुश्ते भी ध्वस्त हो गये हैं

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!