‘बत्ती गुल-मीटर चालू’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे शाहिद और श्रद्धा कपूर, जानें कब से और कहाँ शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और यामी गौतम गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे। दरअसल, शुक्रवार से उनकी आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ शुरू होगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम टिहरी पहुंची है जो आज दोपहर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम एक गढ़वाली वकील की भूमिका में हैं, जबकि श्रद्धा कपूर शाहिद के अपोजिट होंगी और इसके लिए वे गढ़वाली सिख रहे हैं। बिजली चोरी पर केंद्रित है। शायद यह पहली बार ही होगा कि इतने बड़े पर्दे पर कोई अभिनेता गढ़वाली भाषा में बोलेगा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कुमाऊंनी बोली का प्रयोग हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
फिल्म की ललगभग 70 फीसदी शूटिंग नई टिहरी में ही होगी। टिहरी में इसके लिए काफी पहले से कमरों की बुकिंग चालू कर दि गई थी। फिलहाल शूटिंग के लिए बौराड़ी के ओपन माकेर्ट और कबर्ड माकेर्ट की जगह पसंद कि गई है। फिल्म की शूटिंग टिहरी , ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल में होगी। फिल्म यूनिट ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से शूटिंग सम्बंधित सारी बातें कर ली है। यह उत्तराखंड के लिए बहुत सम्मान की बात है कि उत्तराखंड की संस्कृती और यहाँ की भाषा बोली का प्रचार मुम्बई बालीवुड तक हो रहा है। इससे पहले भी शाहिद कपूर 2006 में अपनी विवाह फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड आ चुके हैं।