चम्पावत जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, उत्तराखण्ड पुलिस की महिला (Uttarakhand women police) सिपाही की स्कूटी गिरी गहरी खाई में, मौके पर ही हुई मौत..
अभी-अभी राज्य के चम्पावत जिले से एक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सामने आ रही है जहां स्कूटी में सवार उत्तराखण्ड पुलिस की महिला (Uttarakhand women police) सिपाही की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक महिला सिपाही की पहचान अर्चना राणा के रूप में हुई है। बताया गया है कि अर्चना अपनी स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी ज्वाइन करनेे जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतक महिला सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भीषण हादसा: पुलिस विभाग की गाड़ी गिरी खाई में दो पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा की रहने वाली अर्चना राणा बतौर सिपाही उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत थी। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग चम्पावत कोतवाली में थी। बताया गया है कि शनिवार को अर्चना अपनी स्कूटी संख्या यूके-06-एडब्लयू-7642 से खटीमा से चम्पावत आ रही थी। जैसे ही उनकी स्कूटी जैसी धौन के पास पहुंची तो एकाएक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने डिवाइडर से टकराकर गहरी खाई में समा गई। इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला सिपाही अर्चना बीते 25 मार्च से छुट्टियों पर अपने घर गई थी और आज उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस में तैनात कांस्टेबल का निधन, पुलिस महकमे में शोक परिवार में मचा कोहराम