Sneh Rana 10 wickets: स्नेह राणा ने रचा इतिहास, बनी एक मैच में दस विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला स्पिनर और दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज…
Sneh Rana 10 wickets
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर राज्य की प्रतिभावान बेटियां आज दिन समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान करते रहती है। उत्तराखण्ड सहित समूचे भारतवर्ष का नाम विश्वभर में रोशन करने वाली ऐसी ही एक बड़ी खबर चेन्नई से सामने आ रही है जहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैच में उत्तराखण्ड की बेटी स्नेह राणा ने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जी हां… दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में दस बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर महिला क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस कीर्तिमान को हासिल करने के साथ ही वह भारत की ऐसी पहली महिला स्पिनर बन गई है, जिन्होंने एक मैच में दस विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि उनसे पहले यह कारनामा झूलन गोस्वामी ने कर दिखाया था, परंतु झूलन एक तेज गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की स्नेह राणा ने दो विकेट झटक कर पाकिस्तान टीम को किया परास्त
Sneh Rana cricketer Uttarakhand
आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली स्नेह राणा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। इसके उपरांत उन्होंने वर्ष 2021 में अपना टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए न केवल शानदार प्रदर्शन किया था बल्कि शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए बल्कि अपने बल्ले से भी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाते हुए 154 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच हारने से बचाया था। उनका यह सफर अभी भी जारी है। बात अगर बीते सोमवार को समाप्त हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के इस टेस्ट मैच की करें तो पहली पारी में जहां स्नेह राणा ने 25.3 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर विपक्षी टीम के आठ बल्लेबाजों को चलता किया था वहीं दूसरी पारी में भी स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इस घातक गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि स्नेह इससे पूर्व में भी अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को कई मैचों में विजय दिला चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत को निकाला हार के मुँह से बाहर