
देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मैदान हो या पहाड़ दोनों जगह इन दिनों कपकाती ठंड से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहाँ पिछली बर्फ़बारी से उत्तराखण्ड में शीतलहर चल पड़ी थी , वही मौसम एक फिर करवट लेते हुए, बर्फ़बारी के मिजाज में दिखा।अगर बात करे गढ़वाल मंडल की तो रविवार को भी चार धाम में बर्फबारी का क्रम जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में रुक-रुक कर बर्फ गिरती रही। साथ ही कुमाऊं मंडल में कपकोट(बागेश्वर ), कौसानी, धरमघर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है। हल्के हिमपात से जहाँ एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड भी बढ़ गई है।

⇒कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक बर्फ़बारी से पहाड़ियाँ लदालद, पर्यटकों की संख्या में इजाफा
कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने शनिवार को तीन जिलों में बर्फ़बारी का अलर्ट किया था : विभाग ने एक बार फिर रविवार को राज्य के तीन जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि एक बार फिर रविवार को तीन पहाड़ी जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी तथा नीचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार को चमोली, उत्तरकाशी तथा पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस एलर्ट के चलते सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चले की मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जबकि मसूरी समेत देहरादून से सटे पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना जताई है। उधर, मैदानी इलाकों में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा।