Snowfall Place In Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 2200मीटर एवं उससे भी अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है जहां एक बार बर्फबारी हो चुकी है वहीं अब दोबारा से उत्तराखंड के पहाड़ी (Snowfall Place In Uttarakhand )क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं तथा मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि विगत तीन-चार दिन पहले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की देखने को मिली थी। कई दिनों से मैदानी तथा पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ था। मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही 2200 मीटर ऊंचाई वाले सभी हिल स्टेशनों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी शीतलहर चलने के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। देहरादून में दिन में बादल छाए रहने के साथ शाम को हल्की बारिश होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में पहाड़िया हुई बर्फ से लदालद, पर्यटक की आई बहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में मंगलवार को पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जिससे मैदानी तथा पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग द्वारा 5 तथा 6 को येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि 2500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 5 जनवरी को राज्य के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में बारिश तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मंसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली टिहरी, दुगलबिट्टा ,चोपता, कपकोट ,मुक्तेश्वर आदि हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हो सकती है तथा अन्य क्षेत्रों में ठंड अधिक बढ़ सकती है। 6 जनवरी को भी यही स्थिति बनी रहेगी। 7 जनवरी को बर्फबारी 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है। 4 से 7 जनवरी तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली ,बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के चलते पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बर्फबारी के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।