Uttarakhand school reopen: 15 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश..
स्कूल जाने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां उत्तराखंड शासन ने नए शैक्षिक सत्र के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस शासनादेश के अनुसार उत्तराखण्ड में सरकारी और सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा छह से नौ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अगला शैक्षिक सत्र 2021-22 आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगा। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने उत्तराखण्ड बोर्ड से संबंधित सभी विद्यालयों को 14 अप्रैल तक हर हाल में गृह परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश भी जारी किए हैं। (Uttarakhand school reopen)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : यह रेलगाड़ी का डब्बा नहीं, पहाड़ में बच्चों के लिए तैयार हुआ रेलगाड़ी वाला स्कूल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में नया शैक्षिक सत्र 2021-22 आगामी 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभाग को इस संबंध में पहले ही जरूरी कार्यवाही के निर्देश दे दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में यह भी कहा था कि इसी शिक्षा सत्र में सरकार फीस एक्ट लागू करेगी। जिससे न सिर्फ प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती और मनमानी फीस पर रोक लगेगी वहीं फीस एक्ट लागू होने से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। बताते चलें कि राज्य में अभी तक 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होता था। कोरोना के कारण अब नया शैक्षिक सत्र इस बार 15 देरी से शुरू होगा। विदित हो कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में इस बार में कक्षा पांच तक के स्कूल जहां एक दिन के लिए भी नही खुले हैं वहीं कक्षा 6 से 9 तक के विद्यालयों को बीते माह ही खोला गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अगर ऑनलाइन माध्यम में हो सहुलियत ,छात्रों पर स्कूल आने की बाध्यता नहीं है