उत्तराखण्ड :दूसरी कक्षा तक के बच्चों को होमवर्क दिया गया तो ऐसे स्कूलों की खैर नहीं
बता दें कि गुरुवार को शिक्षा सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दूसरी कक्षा तक के बच्चों को शिक्षकों द्वारा कोई होमवर्क नहीं दिया जाए जबकि तीसरी कक्षा से ऊपर के बच्चों को सप्ताह में अधिकतम दो घंटे का होमवर्क दिया जा सकता है। इसके साथ ही पाठ्यक्रम एवं विषय के संबंध में भी गाइडलाइन जारी करते हुए शिक्षा सचिव ने कहा है कि दूसरी कक्षा तक के बच्चों को गणित और भाषा के अलावा कोई विषय नहीं पढ़ाया जाए जबकि तीसरी कक्षा से ऊपर के बच्चों को भाषा, गणित और पर्यावरण विज्ञान के अलावा कोई भी विषय पढ़ाने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही बच्चों के स्कूली बैग का वजन भी आदेश में तय किया गया है जिसके अनुसार दूसरी कक्षा तक के बच्चों के स्कूली बैग का अधिकतम वजन डेढ़ किलो, तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के बैग का वजन दो से तीन किलो तथा पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों के स्कूली बैग का अधिकतम वजन चार किलो तो दसवीं कक्षा के स्कूली बैगों का वजन पांच किलो तय किया गया है।