Sukanya Samriddhi Yojana Scheme: जाने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में, बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए आज ही खुलवाएं यह खाता….
मौजूदा समय में कई प्रकार कि योजनाएं देश में संचालित की जा रही है, जिससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। साथ ही इन योजनाओं से लोगों का जीवन भी सरल हो गया है। हर कोई अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे है। लेकिन फिलहाल हम आपके लिए ऐसी शानदार योजना लेकर आए हैं, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा से लेकर शादी तक के खर्चे उठा सकते हैं। इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। जी हां, अगर आपके घर में भी 10 साल से कम उम्र की बेटी है तो आपके लिए यह योजना किफायती और बेहतरीन साबित हो सकता है। आपको इस योजना की पूरी जानकारी इस लेख में दी जाएगी, इसलिए लेख को आखरी तक पढ़िए।
(Sukanya Samriddhi Yojana Scheme)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में शिक्षकों के 5 हजार रिक्त पदों को इस नए फार्मूले से भरेगी सरकार
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू किया है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की भविष्य के लिए जैसे पढ़ाई, उच्च शिक्षा और शादी में होने वाले खर्च की पूर्ति करता है। आपको बता दे यह योजना 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए है। योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में 250 रूपये में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाना होगा। इसके बाद आपको प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 250 रूपये से लेकर 1.50 लाख रूपये तक जमा करने की छूट दी जाती है। इस योजना में कुल 15 साल तक प्रीमियम राशि जमा करने होती है, जिसकी परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है। साथ ही इस योजना के तहत 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। बेटी की उम्र 21 साल होने के बाद आप आसानी से अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
(Sukanya Samriddhi Yojana Scheme)
यह भी पढ़ें- G20: कौन हैं ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जिनकी फोटो हो रही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ??
सुकन्या योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:-
इस योजना में अकाउंट खुलवाने से पहले आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है। बिना दस्तावेजों के योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता। सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता की आईडी प्रूफ और स्थाई निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होना आवश्यक है। तो आज ही अपने बेटी की उज्वल भविष्य के लिए खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट।
(Sukanya Samriddhi Yojana Scheme)