Tehri garhwal latest news: पत्नी आ रही थी पति संग मायके से वापस पत्नी का फैसला पैर पति भी गया बचाने दोनों गिरी खाई में
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से आए दिन दुर्घटना की खबरे सुनने को मिलती है। ऐसी ही दुर्घटना की खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां खाई में गिरने से नवदंपति की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि प्रतापनगर के दिजुला घाटी में नवविवाहित पति पत्नी पैदल जा रहे थे।अचानक दोनो लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गए। ग्रामीणों द्वारा दोनों को बेहोशी की हालत में खाई से निकालकर 108 की मदद से पीएससी हेल्थ सेंटर पहुंचाया गया।जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।(Tehri Garhwal Latest News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : लचर स्वास्थ्य सेवाएं, बच्ची का हाथ टूटने पर डॉक्टरों ने चढ़ाया गत्ते का प्लास्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर क्षेत्र की दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित दंपति की खाई में गिरने से मौत हो गई। बता दें कि खमनोर ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला के अनुसार मोहन लाल निवासी दिचलि गांव , गुना देवी निवासी सिलारी का पिछले माह ही विवाह हुआ था। मोहनलाल अपनी पत्नी गुना देवी के साथ अपनी ससुराल सिलारी आया हुआ था और आज दोनों वापस अपने गाँव दिचलि वापस जा रहे थे। गांव जाने के लिए दोनों को कोई साधन नहीं मिला तो मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर उन्हें लेने आने के लिए कहा दोस्त के आने तक दोनों लोग पैदल ही निकल पड़े। दोनों लोग सिलारी गांव से लगभग दो-तीन किलोमीटर आगे ही पहुंचे थे कि गुना देवी का पैर अचानक फिसल गया और वह खाई में गिर गई उसे बचाने के लिए पीछे से मोहनलाल भी कूद पड़ा जिससे दोनों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई ।