आखिर किस ओर जा रहा है हमारा समाज? पहाड़ में पंखे से लटका मिला एक और विवाहित महिला (married women) का शव..
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक और विवाहित महिला (married women) की संदिग्धावस्था में मौत की दुखद खबर आ रही है। विदित हो कि अभी 10-15 दिन पहले जिले की ही वंदना नामक विवाहिता की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वंदना की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और विवाहिता की जान चलें गई। जहां ऐसी दुखद घटनाएं पहाड़ों में अपराधों के बढ़ने की पुष्टि करती है वहीं हमारे लिए एक सवाल भी छोड़ कर जाती है कि आखिर किस ओर जा रहा है हमारा समाज? वंदना की तरह ही इस विवाहित महिला का शव भी पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका का नाम अंजली तिवारी बताया गया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है परन्तु पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतका की शादी 2017 में हुई थी और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है जो उसी कमरे में सोई थी जिस कमरे से महिला संदिग्धावस्था में मृत पाई गई।
जिस कमरे से मिला विवाहिता (married women) का शव, उसी कमरे में सोई थी मासूम बेटी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के देवरी मल्ली गांव निवासी गिरीश तिवारी की पत्नी अंजली तिवारी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। बताया गया है कि गिरीश, चंबा में एक फर्नीचर की दुकान में काम करता है। पुलिस की पूछताछ में गिरिश ने यह भी बताया कि दुकान बढ़ाकर जब वह घर पहुंचा तो कमरा बंद था, बहुत आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने किसी अनहोनी की डर से जाली काटकर दरवाजा खोला। कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी अंजली पंखे से लटकी थी जबकि उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी उसी बिस्तर में सोई हुई थी। गिरीश का कहना है कि वह आनन-फानन में अंजली को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।