tehri garhwal:युवक की मौत की खबर से मचा परिवार में कोहराम, शासन-प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों से लगाई शव को घर लाने की गुहार..
राज्य के टिहरी गढ़वाल (tehri garhwal) जिले से एक बहुत दुखद आ रही है जहां के एक प्रवासी युवक की बांग्लादेश में मौत हो गई है। युवक की अकस्मात मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उसके शव को घर लाने की चिंता भी। विदित हो कि कोरोना वायरस के कारण सभी देशों की अंतराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद होने के कारण मृतक के शव को घर लाना मुश्किल हो रहा है। अपनी ओर से हरसंभव कोशिश करने बाद अब परिजनों ने शासन-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मृतक के शव को स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के विधायक का कहना है कि परिजनों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत को मामले से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर जल्द शव घर पहुंचाने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड के लेफ्टिनेंट कर्नल निलेश की जम्मू कश्मीर में निधन, परिजनों में मचा कोहराम
ढाका में कपड़ों के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करता था मृतक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल (tehri garhwal) जिले के जाखणीधार ब्लॉक के म्यूंडी गांव निवासी पवन सिंह गुसाईं पुत्र स्व. सुंदर सिंह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दो वर्ष से कपड़े के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करते थे। बताया गया है कि बीते दिनों पवन को ढाका में ही दिल का दौरा पड़ा। जिस पर मृतक पवन के साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड दिया। परिजनों को इस दुखद हादसे की जानकारी तब मिली जब दो दिन पहले मृतक के छोटे भाई को ढाका से पवन के किसी दोस्त ने फोन किया। पवन के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक की पत्नी अच्छैंदी देवी अपने दोनों बच्चों सहित दिल्ली के नागलोई में रहती हैं। घटना के बाद से उन सभी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :पहाड़ों की बदहाली गर्भवती महिला की हायर सेंटर रेफर के दौरान हुई मौत