Tehri Lok Sabha seat Result: टिहरी लोक सभा सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगातार चौथी बार जीत की दर्ज……….
Tehri Lok Sabha seat Result: गौरतलब हो कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए थे। जिसके बाद से ही जनता को आज लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के परिणाम का यानि 4 जून का बेसब्री से इंतजार था। जिसके चलते आज सुबह से ही मतगणना करना जारी हो चुकी थी। इसी बीच उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा सीट पर मतगणना समाप्त होते ही नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें बीजेपी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर से माला राजलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया जिसके बाद टिहरी का ‘राजशाही’ फार्मूला कर गया।
यह भी पढ़िए: जाने कौन हैं बॉबी पंवार, जो टिहरी लोकसभा सीट से हैं निर्दलीय उम्मीदवार
बता दे उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है टिहरी लोकसभा सीट पर हुई त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत दर्ज कर अपने विजय रथ को जारी रखा है। माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला व निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को करारी मात दी है। टिहरी सीट पर हुए रोचक इस मुकाबले में आखिर एक बार फिर से माला राज्य लक्ष्मी शाह ने खुद को साबित किया है। माला राज्यलक्ष्मी शाह राजशाही परिवार से तालुक रखती है जो टिहरी के राजघराने की बहू है। इसके साथ ही कद्दावर नेता मानवेन्द्र शाह की बहू हैं जो 9 बार लम्बे समय तक सांसद रहे है। दरअसल माला राज्यलक्ष्मी उत्तराखंड की पहली महिला सांसद है जिन्होंने 2012 में अपने सांसद ससुर मानवेंद्र शाह के निधन के बाद पहली दफा उप चुनाव में जीत हासिल की थी जिसमें उन्होंने विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा को हराया था। माला राज्य लक्ष्मी शाह 2012 से लगातार तीन बार सांसद बनी है। देखिए कुल कितने वोट पड़े—-
माला राज्य लक्ष्मी शाह
232839
बॉबी पंवार
92871
जोत सिंह गुनसोला
100968