इन दिनों राज्य में अधिकांश लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हो रही है। जो इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि राज्य में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं ने कैसा कोहराम मचा रखा है। कभी कुमाऊं मंडल तो कभी गढ़वाल मंडल से ऐसी दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबरें लगभग रोज ही सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से आ रही है। जहां एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से 60 फुट नीचे गिर जाने से ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया परंतु गम्भीर रूप से घायल होने के कारण उसे वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वो तो गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण सड़क सुनसान थी एवं ट्रक में कोई और सवारी भी नहीं बैठी थी जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से एक ट्रक यूके 04- सीवी-3549 कौसानी की ओर जा रहा था। ट्रक ईंट और सब्जी से भरा हुआ था। अल्मोड़ा-कौसानी मार्ग पर जैसे ही ट्रक बाबरी में आरएफसी गोदाम के पास पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से 60 फुट नीचे गिर गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें भरी हुई ईंट और सब्जीयां मौके पर ही बिखर गई और ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सनाड़ी गांव के ग्रामीणों ने दुर्घटना की खबर पुलिस को दी। ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल ट्रक चालक मुन्ना सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी बैजनाथ गरुड़ को ट्रक से बाहर निकाल कर सोमेश्वर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने चालक की गम्भीर हालत को देखते हुए पहले अल्मोड़ा और फिर वहां से हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया। बताया गया है कि गम्भीर रूप से घायल चालक को वहां से भी बरेली रेफर कर दिया गया है।