गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, दो एनसीसी कैडेट्स (Ncc Cadet) का प्रधानमंत्री (Prime minister) से सीधे वार्तालाप के लिए हुआ चयन..
राज्य के होनहार युवाओं ने आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। अपनी इसी काबिलियत के बलबूते उत्तराखण्ड के वाशिंदों ने न सिर्फ ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं बल्कि कई बार समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने के सुनहरे अवसर भी प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की दो और ऐसी ही होनहार छात्र-छात्राओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे वार्तालाप करने जा रहे है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाले भूमित खनका व शोभा कार्की की, जिनका चयन बतौर एनसीसी कैडेट (Ncc Cadet) प्रधानमंत्री (Prime minister) नरेंद्र मोदी से वार्तालाप के लिए हुआ है। उन्हें यह मौका बेस्ट एनसीसी कैडेट चुने जाने पर मिला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जैंती की हिमानी बिष्ट का एसएससी में पहला स्थान, बनेंगी सेना में अफसर..
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल स्कूल छिनकी फार्म के छात्र भूमित खनका व छात्रा शोभा कार्की एनसीसी कैडेट है। बताया गया है कि इन दोनों को बेस्ट एनसीसी कैडेट चुना गया है। इतना ही नहीं इन दोनों का नाम एनसीसी की 78 बटालियन को भी भेज दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अब इन दोनों छात्र-छात्राओं को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे वार्तालाप करने का मौका मिलेगा। इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू भट्ट ने बताया कि इसकी तारीख व सूचना बटालियन द्वारा विद्यालय को बाद में भेजी जाएगी। भूमित और शोभा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होकर, अब पहुंची अपने पहाड़ तो माता पिता बोले गर्व हैं अपनी बेटी पर