उत्तराखण्ड :108 इमरजेंसी एंबुलेंस पलटी, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमारे सामने लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबर आ रही है। आज फिर एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पुनवानौला-पिथौरागढ मार्ग पर अभी-अभी करीब आठ बजे के आसपास एक एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल एम्बुलेंस के खाई में पलटने का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है परन्तु अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वो तो गनीमत रही कि एम्बुलेंस खाई में पलटकर एक पेड़ से टकराकर अटक गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 108 एम्बुलेंस यूके-07-जीए-2531 आज देहरादून से थल की ओर जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला के पास पहुंची तो देर शाम को अल्मोड़ा-पिथौरागढ मार्ग पर शिशु मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे 108 इमरजेंसी एंबुलेंस में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वो तो गनीमत रही कि एम्बुलेंस खाई में पलटने के बाद एक पेड़ से टकराकर रूक गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है प्रथमदृष्टया दुर्घटनास्थल को देखकर यह लग रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलटा होगा। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
