कपिल शर्मा शो में चार चांद लगाएंगी उत्तराखंड की जुड़वां बेटियां
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियाँ आज अपने शानदार अभिनय के बदौलत छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मो में लीड रोल में छाई हुई है। जिनमें उर्वशी रौतेला, तृप्ति डिमरी आदि शामिल हैं। आज रात एक बार फिर देवभूमि की जुड़वां बेटियां टेलीविजन स्क्रीन पर नजर आने वाली है लेकिन इस बार यह किसी रोल में नहीं बल्कि सुपरहिट कामेडी धारावाहिक द कपिल शर्मा शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में एक संदेश देती हुई नजर आएंगी। जी हां… राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली दो जुड़वां बहनें नुंग्शी और ताशी आज रात को सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे सुपरहिट कामेडी धारावाहिक द कपिल शर्मा शो में महिला शक्ति का संदेश देते हुए नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले यह दोनों बहनें विश्व की सात सबसे ऊंची चोटियों पर विजय प्राप्त कर चुकी हैं। वह द कपिल शर्मा शो में पर्वतारोहण के अपने अनुभवों को साझा कर समूचे विश्व को महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी।
बता दें कि बचपन से ही साहसिक खेलों की शौकीन जुड़वां बहने नुंग्शी व ताशी मलिक दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी हैं। राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली यह दोनों बहनें एडवेंचर के साथ ही महिला सशक्तीकरण विषय पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी कार्य करती है। इसी कारण वह आज रात को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी व वेदा कृष्णामूर्ति के साथ नजर आएंगी। बताते चलें कि द कपिल शर्मा की आज की थीम ‘भारत का गौरव महिला शक्ति’ पर आधारित है। वह इस शो के जरिए पर्वत शिखरों पर चढ़ने के दौरान किए गए अपने अनुभवों को देश के साथ शेयर कर महिला शक्ति का संदेश देंगी। जिससे देशभर में महिला सशक्तिकरण के साथ ही साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। देहरादून की जुड़वां बेटियों के आज रात साढ़े नौ बजे टीवी पर आने की खबर से समूचे देहरादून में खुशी का माहौल है।
