रुहान भारतद्वाज का “निरपंखी माया ” इतना खुदेड़ गीत, कुछ ही दिनों में हुआ हिट
आजकल उत्तराखण्ड के युवा यहाँ के लोकप्रिय लोकगीतों को एक नए अंदाज में पेश कर , अपनी गायिकी का जादू सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बिखेर रहे हैं। जहॉ एक और उत्तराखण्ड पलायन के चरम पर हैं, वही यहाँ के कुछ युवा अपने गीतों से यहाँ की विलुप्त होती संस्कृति को संजोये हुए हैं। इन्ही युवाओ में से एक हैं, रूहान भारद्वाज जो अभी तक गढ़रत्न नरेंद्र नेगी और गोपाल बाबू गोस्वामी के गीतों को भी अपने अंदाज में पिरो चुके हैं। सबसे खाश बात तो ये हैं की रूहान भारद्वाज खुद के गीत भी लिखते हैं , जिसमे उनकी बेजोड़ गायिकी की कलाशैली साफ झलकती हैं।
यह भी पढ़े –“मेरी भग्यानी” धमाकेदार गीत बना कुछ ही दिनों में ढाई लाख हिट्स लेकर
संगीत के क्षेत्र में तो रूहान भारद्वाज ने अपनी कामयाबी का ऐसा झंडा गाड़ा हैं , जो अब देश विदेशो में भी लहरा रहा हैं। अपने गीतों की श्रंखला में रूहान भारद्वाज एक और नया गीत लेकर आए हैं ‘निरपंखी माया’। जो की पहाड़ के एक लड़के की अधूरी प्रेम कहानी हैं, जिसे ओपी भारद्वाज ने अपने शब्दो में ऐसे पिरोया हैं की हर किसी का दिल छू जाये। दरअसल, रूहान भारद्वाज के गीतों की खासियत ही यह है कि हर कोई इन गीतों में खुद को समाया हुआ सा महसूस करता है, ऐसा लगता है मानो ये गीत उसी के लिए लिखे गए हों वक्त हो या मौसम, बचपन हो या जवानी, गम हो या खुशी, जीवन के हर रंग में रूहान के गीत आप का साथ देते नजर आएंगे। म्यूजिक प्रोडूसर गुंजन डंगवाल ने गीत को ऐसा बेहतरीन म्यूजिक दिया हैं, जिस से पूरा गीत बहुत ही आकर्षक और खुदेड़ बन पड़ा। अगर बात करे कैमरा वर्क की तो टीम टॉरनेडो के युवा पहाड़ी लड़कों ने इसमें अपने लाजवाब कैमरा वर्क और एडिटिंग की शानदार पेशकश की हैं।