खुशखबरी: लम्बे समय बाद लोअर पीसीएस के 190 पदों पर निकली भर्ती (UKPSC RECRUITMENT 2021), जल्द करें आवेदन..
UKPSC RECRUITMENT 2021: उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए खुशखबरी हैं जो लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में घर पर बैठें हैं। जी हाँ दरअसल, सरकार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य के बीच तेजी से विभागों से सिफारिश (अधियाचन) आयोग के पास पहुंच रहे हैं। जिससे भर्ती की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होगी। बता दें कि उत्तराखंड में सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कर निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी निरीक्षक के 190 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 434 पदों पर निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन सभी पदों के लिए 29 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। बताते चलें की इन पदों के लिए वे अभ्यर्थी योग्य हैं जो स्नातक हैं। हाँ कुछ पदों में शारीरिक माप भी आवश्यक हैं , उनके मानक भी जारी किए गए हैं। यह भी बता दे की आयोग इन पदों के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा कराएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा। स्क्रीनिंग परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। स्क्रीनिंग परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा निम्न जिलों में आयोजित कराई जाएगी। हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, खटीमा, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, रानीखेत में होगी सेना भर्ती रैली