पौड़ी गढ़वाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरा छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर,आग लगा के हुआ फरार
हमारे समाज में रोजाना ऐसी कोई न कोई घटना जरूर होती है, जो ह्रदय को अंदर तक झकझोर कर रख देती है। ऐसी घटनाओ के बाद से तो यही लगता है की मानवीय सवेदनाएँ खत्म सी हो चुकी है। कल जहाँ पूरे देश को हिला देने वाले दिल्ली के निर्भया कांड की छठी बरसी थी, वही उत्तराखंड भी शर्मसार हो गया। दिलदहलाने वाली घटना बीते रविवार साम 5 बजे की है , जब एक सिरफिरे ने परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस चुकी छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी के एक गांव की 18 वर्षीय युवती रविवार को बीएससी की प्रयोगात्मक परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। बंटी टैक्सी चालक बताया जा रहा है। पीछा करते करते कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। खबर है की छात्रा ने बड़ी मुश्किल से खुद की आग बुझाई , सुनसान जगह होने की वजह से गांव काफी दूर थे जिसकी वजह से छात्रा की चीख पुकार भी किसी को नहीं सुनाई दी। छात्रा काफी देर तक वही पड़ी रही , मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गहड़ गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ बंटी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।