उत्तराखण्ड की बेटी ने लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड और रजत पदक उत्तराखण्ड को किया गौरवान्वित
देहरादून: उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में फलक पर पहुंच चुकी है चाहे खेल जगत हो या सिनेमा जगत। उत्तराखण्ड की कुहू गर्ग ने लागोस (नाइजीरिया) में चल रही लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर पूरे प्रदेश के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित किया है। कुहू गर्ग के साथ कोलकाता की रिया मुखर्जी की पूरी सहभागिता के साथ यह बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बता दे की इस खिताबी खिताबी भिड़ंत में कुहू-रिया की जोड़ी ने भारत की ही जोड़ी करिश्मा वाडेकर-हरिका को शिकस्त दे दी।
अगर देखा जाये तो चैंपियनशिप के शुरुआत से ही वूमेंस डबल्स फाइनल में कुहू-रिया की जोड़ी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर हावी नजर आई। मैच के फाइनल तक कुहू-रिया ने लगातार बढ़त कायम रखी और 21-10, 21-18 अंकों से मुकाबला अपने नाम कर ही लिया। कुहू गर्ग पूरे मैच में काफी स्फूर्ति से भरी दिखी और पूरे मैच के दौरान कुहू गर्ग ने आक्रामक खेल दिखाया। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कुहू गर्ग के बेहतरीन प्रदर्शन की काफी सराहना की और दोनों बेटिओ को शुभकामनाएँ दी।
कुहू का डबल धमाल: महिला युगल में जीता गोल्ड, मिश्रित युगल में रजत- वूमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम करने के साथ साथ मिश्रित युगल के फाइनल में कुहू और रोहन कपूर की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी मनु अत्रि और मनीषा की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुहू और रोहन को 17-21 और 20-22 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी और अध्यक्ष अशोक कुमार ने कुहू की सफलता पर हर्ष जताया है। कुहू गर्ग ने उत्तराखण्ड राज्य के नाम का परचम पूरे विश्व भर में लहराया है जिस से उत्तराखण्ड के अन्य उभरते हुए खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।