Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttar Pradesh : Auraiya Pragati Crime news Dilip Kumar murder after marriage wife Pragati
Image : social media ( Auraiya Pragati Crime news)

उत्तर प्रदेश

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

ह्रदय विदारक: शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने कर दी पति की जिंदगी खत्म…

Auraiya Pragati Crime news : प्रेम प्रसंग के चलते शादी के 15 वें दिन रच डाली पति के ह्त्या की साजिश, मुंह दिखाई के पैसे व अन्य रश्मो में मिले पैसों से बुलवाए शूटर…                                   Auraiya Pragati Crime news: उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देशभर में खलबली मचा रखी है जिसमे आए दिन सौरभ की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और साहिल के बारे मे नए नए खुलासे हो रहे है। वहीं दूसरी ओर औरैया से भी एक ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की ह्त्या की साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची है। इतना ही नहीं बल्कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा होने के बाद आरोपी युवती व उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

यह भी पढ़े :Haridwar News: टिहरी गढ़वाल की कलयुगी मां ने हरिद्वार में बेटियों की जिंदगी कर दी खत्म

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले के मैनपुरी के निवासी 24 वर्षीय दिलीप कुमार ने फफूंद निवासी प्रगति से बीते 5 मार्च को शादी की थी लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही यानी 19 मार्च को दिलीप को गोली मार कर दी गई थी जिसके कारण गोली लगने के 2 दिन बाद दिलीप ने दम तोड़ दिया था। इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई थी जिसके लिए तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोषियों का पता लगाया जा रहा था। वहीं इस हत्या का दोषी कोई और नहीं बल्कि दिलीप कुमार की पत्नी प्रगति और उसका प्रेमी पाया गया जिन्होंने दिलीप की हत्या की साजिश मिलकर रची थी। दरअसल प्रगति ने मुंह दिखाई से मिले रुपयो को शूटरों पर खर्च कर अपने पति को मारने की सुपारी दी थी । हालांकि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग समेत एक शूटर रामजी नागर को दिलीप की हत्या करवाने पर दबोचा गया है। जिनके पास से तमंचा बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की दोपहर पुलिस को सुपारी के रूपों के लेनदेन की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत हरपुरा के पास छापा मारा जहां पर दिलीप की पत्नी और उसके प्रेमी को दबोचा गया।

प्रेम प्रसंग के चलते मुंह दिखाई के पैसों से पति की करवाई ह्त्या   

पुलिस पूछताछ में प्रगति ने बताया कि वो अनुराग यादव से प्रेम करती थी जिसकी जानकारी उसके परिजनों को लग गई थी जिसके चलते प्रगति के परिजनों ने उसकी शादी उसकी बड़ी बहन के देवर दिलीप से जबरदस्ती करा दी थी जिससे वो नाखुश थी और उसने शादी के बाद अपने पति यानी दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए पूरी प्लानिंग की जिसके लिए 2 लाख रुपये देकर शूटर बुलवाए गए। इतना ही नहीं बल्कि मुंह दिखाई व अन्य रस्मो के दौरान जो रुपए मिले उसने उसमे से एक लाख रुपए एडवांस में शूटरों को दिए। वही 19 मार्च को जब दिलीप कन्नौज के उमर्दा के शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहा था तभी पालिया गांव के पास शूटरों ने उस पर हमला किया इतना ही नहीं बल्कि दिलीप के साथ मारपीट भी की इसके बाद दिलीप के सिर के पिछले हिस्से को गोलियों से छलनी कर डाला और इस घटना को अंजाम देने के बाद दिलीप को गेहूं के खेत में फेंक दिया। जिसके कारण बीते 21 मार्च को दिलीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दिलीप के परिवार के पास 12 हाइड्रा और 10 क्रेन है दिलीप औरैया में रहकर औरैया और कन्नौज में काम देखा करता था। वहीं दूसरी ओर प्रगति के परिवार के पास भी अच्छे खासे पैसे हैं जिसके कारण उज्जैन में उनका एक स्कूल भी है। दिलीप को गोली किसने मारी इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in उत्तर प्रदेश

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top