Haridwar News Hindi : धर्मनगरी हरिद्वार में कलयुगी माँ ने अपनी 6 माह की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में फैली सनसनी.. Haridwar News Hindi: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक कलयुगी माँ ने अपनी 6 माह की जुड़वा बेटियों को मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस द्वारा महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जब महिला से पूछताछ की गई कि उसने ऐसा कारनामा क्यों किया तो उसने बताया कि उसकी जुड़वा बेटियां रोती रहती थी जिसके कारण महिला सो नही पाती थी इसलिए उसने अपनी दोनों मासूम बेटियों को हमेशा के लिए गहरी नींद सुला दिया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के हवेली चंबा गांव के रहने वाले महेश सकलानी हरिद्वार के सिडकुल एरिया में स्थित दवा की कंपनी में कार्य करते हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार के साथ रहने के लिए भैरव मन्दिर धीरवाली के पास किराए का मकान लिया था। जहां पर बीते 6 महीने पहले उनकी 19 वर्षीय पत्नी शिवांगी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था । वहीं हमेशा की तरह महेश सकलानी बीते 6 मार्च को अपनी ड्यूटी पर चले गए थे जबकि शिवांगी पास के दुकान में दूध लेने के लिए गई थी लेकिन इसके कुछ मिनट बाद जब शिवांगी घर लौटी तो उसने अपनी दोनों बेटी स्नेह और इशानी को बेसुध अवस्था में पड़ा देखा। जिसके कारण वह बेटियों को लेकर निजी अस्पताल पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। बेटियों की मौत की खबर सुनते ही महेश तुरंत घर लौटे और उन्होंने बेटियों की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन के पास मामला दर्ज करवाया। वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्चियों की मौत का कारण दम घुटना पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार हत्या आरोपी को ढूंढ रही थी। वहीं जब घर के पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला कि शिवांगी जिस वक्त घर से बाहर निकलने की बात कह रही थी उस वक्त वह घर से निकली ही नहीं थी। जब महिला से इस पूरे प्रकरण के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी दोनों जुड़वा बेटियां रोती रहती थी जिससे वो ना सो पाती थी और ना आराम कर पाती थी। बच्चियों की देखरेख अकेले कर पाना उसके लिए बेहद मुश्किल था जिसके कारण जब बच्चियाँ बीते गुरुवार को रोई तो उसने अपना आपा खो दिया और बच्चियों को पहले रजाई से दबाया जब वे दोनों चिल्लाने लगी तो उनका गला चुन्नी से कस दिया। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा महिला को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।