उत्तरा पंत का सरकार को चेतावनी अगर उत्तराखण्ड में है रामराज्य तो मै भी हू सीता
क्या कहती है उत्तरा पंत अपनी सफाई में-
उत्तरा पंत का कहना है की वो अपनी बात सही तरीके से ही रख रही थी लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उनके प्रश्नो का विपरीत उत्तर दिया तो वो भी गुस्से मे आके बहुत कुछ बोल बैठी मामला वही शांत होता की उस से पहले मुख्यमंत्री ने उन्हें हिरासत में लेने की बात कही और मामले ने वही तूल पकड़ लिया। उत्तरा पंत अब कहती है की वो इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगी अगर उत्तराखण्ड में रामराज्य है तो वो भी यहाँ की सीता है और इसके लिए वो सरकार के सभी आरोपों की अग्निपरीक्षा दे रही है। उत्तरा पंत कहती है की पति और परिवार से वर्षों दूर रहकर मैंने भी वही वनवास झेला है।
अब सरकार के आरोपों की अग्निपरीक्षा दे रही हूं। सरकार मुझे निलंबित करे या नौकरी से निकाल दे। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे लिए कोर्ट का विकल्प भी खुला है। उत्तरा पंत का कहना है की वो पहले भी पुरानी सरकार से इस विषय मै गुहार लगा चुकी है जो कभी नहीं सुनी गयी और अब वो अपनी इस लड़ाई मै हर विकल्प का प्रयोग करेंगी।