उत्तरा पंत बहुगुणा ने ठुकराया बिग बॉस से आया ऑफर
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह से भिड़ने वाली टीचर उत्तरा पंत बहुगुणा सोशल मीडिया पर रोज चर्चाओं में है कभी उनकी कोई एप्लीकेशन वायरल होती है तो कभी उनकी कोई वीडियो अब खबर है की उत्तरा पंत ने दावा किया है, कि उन्हें रिएलिटी शो बिग बॉस से ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उनसे बात करते हुए टीचर ने बताया कि सोमवार को उन्हें बिग बॉस की तरफ से शो में भाग लेने के लिए ऑफर आया है लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया।
उत्तरा ने कहा है कि मैं अपने घर की जिम्मेदारी और बच्चों को ही संभालना चाहती हूं किसी टीवी शो में जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जैसे की हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के जनता दरबार में उत्तरा पंत की उनसे बहस हो गयी थी ,और इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की उन्हें जिसके बाद सीएम ने तुरंत निलंबित करन का आदेश दे दिया था। उत्तरा पंत के निलंबन पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की सचिव भूपिंदर कौर ओलख ने कहा कि,उन्हें इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि उन्होंने एक टीचर होने के नाते मर्यादा का उल्लंघन किया था।
शिक्षिका द्वारा उत्तरकाशी से देहरादून तबादले की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सचिव ने कहा कि उत्तरा पंत बहुगुणा का तबादला सिर्फ उनकी तैनाती वाले जिले में ही किया जा सकता है और देहरादून में ट्रांसफर की उनकी मांग अंतर जनपदीय तबादले के अधीन आती है, जिसके लिए फिलहाल नियमों में कोई प्रावधान नहीं है।सचिव ने कहा कि, उनके अलावा 58 और लोगों की सूदूर इलाकों में पोस्टिंग की गई है। उनका स्थान 59 वां है। एक साथ स्थानांतरण नहीं हो सकता है केवल बारी-बारी से किया जाता है।
हालांकि बाद में इम मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हो रही आलोचना के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने महिला टीचर से माफी मांगी ली थी। जिस पर उत्तरा ने जवाब दिया था कि जब मुख्यमंत्री ने मुझे अपमानित किया है तो फिर शिक्षा मंत्री मुझसे माफी क्यों मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।इस प्रकार किसी को मुझे अपमानित करने का हक़ नहीं है मेरा खुद का भी आत्मसम्मान है।
I had received a call from the makers of Bigg Boss yesterday, but I refused the offer. I just want to run my household & take care of my children: Uttara Pant Bahuguna, the teacher who was suspended by Uttarakhand CM after she argued with him over her transfer pic.twitter.com/eh7HOvQVFn
— ANI (@ANI) July 3, 2018
