उत्तरकाशी में इस शर्मनाक घटना के बाद कर दी है राज्य के पांच जिलों में नेट सेवा बंद
देवभूमि उत्तराखण्ड में राज्य को शर्मशार करने वाली घटना हुई है, उतरकाशी जिले के भकड़ा गांव में एक बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आपोपितों ने बच्ची का शव गांव के निकट एक पुल पर फेंका। सुबह सात बजे इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली। राजस्व पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद में डीएम, एसपी व विधायक मौके पर पहुंचे। कोतवाली उत्तरकाशी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीण बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं। वहीं घटना के बाद पांच जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गर्इ है।
मां मानसिक रूप से कमजोर है- घटना के वक्त बच्ची की बड़ी दीदी रिश्तेदारी में गई हुई थी और घर में माता-पिता थे। बच्ची की मां मानसिक रूप से कमजोर है, जबकि पिता को सुनाई नहीं देता है, जिससे घर में अज्ञात लोगों के आने और बच्ची के ले जाने की उनको भनक नहीं लग पाई। शनिवार सुबह पांच बजे गांव के लोग देवीधार-रनाड़ी मोटर मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्हें बच्ची का क्षत-विछत शव दिखा। बच्ची के पूरे शरीर पर जख्मों के निशान थे। इससे आक्रोशित ग्रामीण बच्ची के शव के साथ पुल पर ही जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। सभी ग्रामीणों ने मिलकर आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग की है।
content Declaimer