Connect with us
alt="uttarakhand road accident"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: बाईक सवार सिविल ठेकेदार के ऊपर चढ़ा दी तेज रफ्तार डंपर अस्पताल ले जाते ही तोड़ा दम

alt="uttarakhand road accident"

प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, ना जाने आए दिन कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी गवां बैठते है। राज्य के नैनीताल जिले के लालकुंआ क्षेत्र से फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही हैं जिसमे बिंदुखत्ता तिवारी नगर निवासी सिविल ठेकेदार कौशल मेलकानी की दर्दनाक मौत हो गयी। कौशल मेलकानी बुधवार की सुबह 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल से लालकुआं बाजार की ओर जा रहे थे , जहाँ तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से कौशल मेलकानी बुरी तरह घायल होकर सड़क पर ही पड़े रहे जहाँ से उन्हें कोतवाली पुलिस व राहगीर हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया दुर्घटना की खबर घर पर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया, बता दे की कौशल अपने पीछे  दो वर्ष का एक बेटा छोड़ गए।




प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता तिवारी नगर निवासी सिविल ठेकेदार कौशल मेलकानी (35) पुत्र जीवन चन्द्र मेलकानी बुधवार की प्रात: साढे 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से लालकुआं बाजार आए थे। जैसे ही वह स्टेशन तिराहे पर  पहुंचे तभी  हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर संख्या यूपी78बीटी/5279 ने कौशल के उपर डंपर चढ़ा दिया। जिसमे कौशल बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गए। सुचना मिलने पर तुरंत कोतवाली पुलिस व राहगीर उन्हें गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगो का कहना है की  रुद्रपुर को जाने वाले विक्रम व किच्छा को जाने वाले टाटा मैजिक वाहनों की भीड़ से उत्पन्न अव्यवस्था की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!