Uttarakhand Kanwar special train: कावड़ यात्रा पर शिव भक्तों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा समस्याओं का सामना..
Uttarakhand Kanwar special train: गौरतलब हो कि 22 जुलाई को उत्तराखंड मे कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है ताकि किसी भी शिव भक्त को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसको ध्यान में रखते हुए कावड़ मेले के दौरान चार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते शिवभक्तों की यात्रा को सरल सुगम बनाया जा सकेगा। इसको लेकर रूट भी तैयार किया गया है।
(Kanwar Yatra mela 2024)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज बसों का सफर होगा महंगा, बढ़ेगा किराया, रूट भी रहेगा डायवर्ट
Uttarakhand mela special train बता दें 22 जुलाई को कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके चलते अधिक संख्या मे देशभर से शिव भक्त जल लेकर उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट चुका है। इसी बीच कावड़ मेले के दौरान चार मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दरअसल हरिद्वार लक्सर से एक एक और योग नगरी ऋषिकेश से दो ट्रेन संचालित होंगी जिनका संचालन 22 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली मुरादाबाद रूट पर होगा। हरिद्वार से सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली रूट पर चलेंगी जबकि एक ट्रेन सहारनपुर से शामली होकर दिल्ली और दूसरी ट्रेन सहारनपुर से मेरठ होकर दिल्ली जाएगी। इसके अलावा लक्सर से मुरादाबाद के बीच भी ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही कावड़ मेले के लिए अलग से स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी ताकि यात्रियों और शिव भक्तों को दिक्कतें न हो इसको लेकर टिकट के लिए भी तीन काउंटर और बढ़ाएं जा रहे हैं जो तीन से छह हो जाएंगे। इस दौरान कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित भी किया जा रहा है।
(Rishikesh delhi special train)
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: श्रृद्धालु QR कोड से पा सकेंगे रूट पार्किंग की सारी जानकारी