Connect with us
Uttarakhand: A horrific accident in almora a car engulfed in debris, one killed and another injured

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उतराखण्ड: पहाड़ में भयावह हादसा मलबे में धंसी कार, एक की मौत अन्य घायल

अल्मोड़ा में भयावह हादसा मलबे में धंसी कार, एक की मौत अन्य घायल

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मानसूनी सीजन में तो इनमें बेतहाशा वृद्धि देखने को ही मिली है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आज अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सड़क के एकाएक धंस जाने के कारण एक कार मलबे के साथ गहरी खाई में समा गई। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो बच्चों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि गम्भीर रूप से घायल दोनों बच्चे सगे भाई बहन हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन रौंद कर चला गया युवक को, मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में क्वैरला डभरा आंतरिक सड़क मार्ग पर नानणकोटा बस स्टैंड के पास सोमवार को एकाएक भूधसाव हो गया। बताया गया है कि जिस समय सड़क धंसने लगी ठीक उसी वक्त एक कार वाहन संख्या डीएल-8-सीक्यू-0961 वहां से गुजर रही थी। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर मलबे के साथ गहरी खाई में समा गई। हादसे में कार चालक देवेंद्र सिंह बंगारी पुत्र बचे सिंह निवासी डभरा गांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ग्राम मैंदड़ी तहसील भिकियासैंण तथा उनका नौ वर्षीय पुत्र लक्ष्य एवं 11 वर्ष की पुत्री लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी रूट में दर्दनाक सड़क हादसा, बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!